Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के टॉपरों को मुख्यमंत्री आज करेंगे सम्मानित, झारखंड ओलिंपियाड के विजेता भी होंगे पुरस्कृत, मिलेगा लैपटॉप

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 व 2024 के टॉपरों को सम्मानित करेंगे. इसे लेकर आठ अक्तूबर को दिन के एक बजे प्रोजेक्ट बिल्डिंग धुर्वा के द्वितीय तल पर अवस्थित सभागार में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 व 2024 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राअों को पुरस्कृत करेंगे. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिव्येंदु तिग्गा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. कहा है कि संबंधित छात्र-छात्रा अपने किसी एक अभिभावक के साथ उक्त पुरस्कार वितरण समारोह के लिए आमंत्रित किये गये हैं. संबंधित छात्र-छात्राअों व उनके अभिभावक को समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. साथ ही सभी टॉपर अपने साथ मूल आधार कार्ड या वोटर आइडी भी लेकर आयेंगे. संबंधित जिले से छात्रों व उनके अभिभावकों को समारोह स्थल पर सुरक्षित लाने-ले जाने हेतु पदाधिकारी जवाबदेह होंगे. होनेवाले खर्च की प्रतिपूर्ति तत्काल समग्र शिक्षा के प्रबंध शीर्ष से की जा सकती है. समारोह में मुख्यमंत्री श्री सोरेन झारखंड राज्य ओलिंपियाड 23 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करेंगे. इन्हें सम्मान स्वरूप लैपटॉप प्रदान करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now