Jharkhand NewsSlider

CM हेमंत सोरेन ने धनबाद में की बड़ी घोषणा, झारखंड में खोले जाएंगे श्रम आवासीय विद्यालय और मॉडल स्कूल

Dhanbad . झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में श्रम आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. पांच हजार मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, ताकि राज्य के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके. बलियापुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ये घोषणाएं कीं. इस दौरान धनबादवासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट के लिए व्यापारियों का हेलीकॉप्टर पूरे राज्य में घूमने लगा है. चुनाव में याद रखिएगा. झारखंड में श्रम आवासीय विद्यालय खोला जाएगा. श्रम विभाग द्वारा इसका संचालन किया जाएगा. श्रमिकों के बच्चों को यहां पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा मिलेगी. इतना ही नहीं, राज्य में पांच हजार मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, ताकि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. गरीब के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सकें. यही उनका मकसद है. सीएम हेमंत सोरेन ने धनबादवासियों को विकास योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने 133 योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 84 योजनाओं का उद्घाटन किया. बलियापुर हवाई पट्टी पर झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया था. इस मौके पर युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया और रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता भी दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now