Jharkhand NewsPoliticsSlider

CM हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है…

Ranchi. करम पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपत्निक रांची महिला कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास पहुंचे और यहां आयोजित पूजा में शामिल हुए. मौके पर उन्होंने 50 करोड़ की लागत से नये छात्रावास के निर्माण की घोषणा की. इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन ने भी लोगों को करमा पूजा की शुभकामनाएं दीं. इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर महीने हम झारखंडियों की सरकार गिराने की पुरजोर चेष्टा की. मुझे जेल भेजा, विधायकों को खरीदने में अरबों लगाये. पर आप झारखंडी भाई-बहनों, माताओं के प्रेम एवं अपनत्व के कारण वे अपने जहरीले मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये.

अब आपकी सरकार आपकी सेवा में और तेज गति से कार्य कर रही. लेकिन यह संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है. हमें सतर्क रहना होगा और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी होगी. राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद हमारा ध्यान विकास और जनकल्याण पर केंद्रित है. हम सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहे हैं. आदिवासी/मूलवासी समुदायों के अधिकारों और संस्कृति को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता है. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है, ताकि हर रुपया जनता की भलाई में खर्च हो. हम मिल कर एक समृद्ध और न्यायसंगत झारखंड का निर्माण करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now