Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: CM हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर केंद्र सरकार से बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा, राज्य की जनता से आवाज उठाने को कहा

Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार के पास बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये का मुद्दा उठाया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए श्री सोरेन ने राज्य की जनता से अपने हक के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया है. सीएम ने लिखा, क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भाजपा नेता ने राज्यवासियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये क्यों नहीं मांगा? झारखंड ने पिछले तीन लोकसभा चुनावों में 12/14, 12/14, 9/14 सांसद भाजपा को जिताये. फिर भी उन्होंने हम झारखंडियों का हक क्यों नहीं मांगा? सीएम ने लिखा कि मुझे एक बोगस मामले में जेल में डाला गया, क्योंकि वे मुझे चुप कराना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि मैं अपने राज्य का हक मांगना छोड़ दूं. वे मुझे वापस जेल डाल दें, तब भी मैं मरने दम तक संघर्ष करूंगा और हक मांगूगा. सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में उन्होंने केंद्र से लेकर राज्य तक अपनी पूरी शक्ति लगा रखी है, ताकि किसी तरह मुझे रास्ते से हटा सकें और झारखंडियों का हक मार लें.

हम न भीख मांग रहे, न किसी अन्य राज्य की तरह विशेष पैकेज, हम तो सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं. इसलिए आज मुझे अपने वीर झारखंडियों का साथ चाहिए. अगर आप आज अपना हक नहीं मांगेगे, तो हमारे पैसों से दूसरे राज्यों को विशेष पैकेज मिलेगा और आप खाली हाथ रह जायेंगे. आज आवाज उठाइए. अपने अधिकारों के लिए खड़े होइए. झारखंड का भविष्य आपके हाथों में है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now