FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Soren नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम पहंुचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना संग की पूजा-अर्चना, आज भोगनाडीह में करेंगे जनसभा

Deoghar. नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से रवाना होते वक्त सीएम कहा कि उन्होंने बाबा से राज्य एवं राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा विकास की कामना की है. बाबा के आशीर्वाद से झारखंड और यहां के लोगों की समृद्धि के लिए काम करेंगे.

दोपहर 1:45 बजे मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी रांची से चार्टर्ड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हों बाबा मंदिर लाया गया. सीएम को वीआइपी गेट से सीधे बाबा मंदिर के मंझलाखंड में ले जाया गया. यहां पर उनके पुश्तैनी पुरोहित झारखंडी मठपति ने दोनों को विधिवत संकल्प कराया और मंत्रोचारण के साथ बाबा भोले नाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. इस दौरान पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने सीएम को लिखित रूप से चार सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. देवघर के बाद सीएम बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे.

यहां पूजा के बाद वे शाम करीब 5:30 बजे रांची रवाना हो गये.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को भोगनाडीह स्थित मैदान में जनसभा करेंगे. डीसी हेमंत सती ने बताया कि सीएम यहां 24784.550 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 13781.593 लाख रुपये की परिसंपत्तियां वितरित करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now