Crime NewsJharkhand NewsSlider

CM हेमंत सोरेन का DGP समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश, बालू सहित सभी प्रकार के अवैध खनन हर हाल में रोकें, इससे राज्य की छवि हो रही खराब, नक्सलवाद पर भी बोले

Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किये हैं और इस तरह के उग्रवाद के शेष ‘दुष्प्रभावों’ को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा.सोरेन ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन की रोकथाम, मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और साइबर अपराध को नियंत्रित करने के मुद्दे पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. माओवादियों की गतिविधियों और उग्रवाद के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा, ‘ऐसी चीजों को एक बार में खत्म नहीं किया जा सकता है. सरकार ने इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अच्छा काम किया है. इनके दुष्प्रभाव अब भी देखने को मिल रहे हैं लेकिन ये भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को राज्य में अवैध खनन को हर हाल में रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा, अवैध खनन स्वीकार्य नहीं है। इससे राज्य की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि नदियों से बालू के अवैध खनन को भी रोका जाना चाहिए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now