Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

CM हेमंत ने चुनाव आयोग को घेरा, कहा,PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर नहीं दी जा रही कर्मचारियों को छुट्टी, त्योहार में वाहनों को नहीं पकड़ने का भी किया आग्रह

Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरा के साथ चुनाव आयोग को भी घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है. 4 नवंबर से 8 नवंबर तक छठ महापर्व है. ये पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं. लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहे हैं. सीएम ने चुनाव आयोग से अनुरोध है कि स्पष्ट निर्देश जिले के डीसी, एसपी को दें कि पूजा के लिए इन कर्मियों को छुट्टियां दें, छुट्टियों को रद्द न करें. साथ ही बड़ी संख्या में बस व अन्य वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जब्त कर रखा है. वे इन वाहनों को 02 नवंबर से 08 नवंबर तक अस्थायी रूप से छोड़ें, ताकि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now