Chandil.विधानसभा चुनाव 2024 में हार के बाद भाजपा और आजसू पार्टी राज्य में कहीं दिखायी नहीं देंगी. आजसू पार्टी के लोग चूल्हा प्रमुख की बैठक करते हैं, जबकि हम चूल्हा देंगे और रखवाली भी करेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह मैदान में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार में पदाधिकारी पंचायतों में जाकर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कार्य पदाधिकारी घर-घर जाकर करेंगे. गांव मजबूत होगा, तो प्रखंड और फिर राज्य मजबूत होगा. हमारी सरकार बनी, तो हर गरीब को सालाना एक लाख रुपये देंगे. आगामी 5 साल में हमारे लोगों को इतना मजबूत करेंगे कि झारखंड में मामा, चाचा, काका किसी को घुसने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का काम किया गया.
झारखंड के खनिज संपदा को लूटने पर भाजपा की नजर है. झारखंड वीरों की धरती है. यहां के लोग डरते नहीं, डराते हैं. झामुमो शहीद निर्मल महतो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पार्टी है, जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में आयी. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि राज्य को बंटी व बबली की सरकार चल रही है. भाजपा को मालूम होना चाहिए कि बंटी-बबली की फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. झारखंड में भी बंटी-बबली की जोड़ी राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. सविता महतो को महिला समझकर पूरा विपक्ष पीछे पड़ा है. याद रखिए सविता महतो पर शहीद परिवार व गुरुजी का आशीर्वाद है. चूल्हा-चौका छोड़कर सविता महतो जनता की सेवा में लगी है. हमने पांच साल सरकार चलाकर जनता का विकास किया है.
डबल इंजन की सरकार में लोग भात-भात करके मरे. हमने कोविड में एक भी लोग का मरने नहीं दिया. राज्य के बाहर फंसे लोगों को कोविड में घर तक सुरक्षित लाने के काम सरकार ने किया. ईचागढ़ से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने कहा कि जनता सेवा का दूसरा मौका दे. हमारी सरकार ने बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है. मंईयां सम्मान योजना हेमंत बाबू की देन है. हमारी सरकार बनती है, तो जनवरी से 25-25 सौ रुपये दिये जायेंगे. एनडीए के लोग शहीद परिवार को बाहरी कह रहे हैं. ये लोग शहीदों का सम्मान नहीं करते हैं.