Jharkhand NewsSlider

चंपाई के बगावत के बाद पहली बार कोल्हान में CM हेमंत का कार्यक्रम, 28 को गम्हरिया में मंईयां योजना का बांटेंगे स्वीकृति पत्र

Adityapur. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त को गम्हरिया आयेंगे. यहां रापचा मैदान में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम कोल्हान के तीनों जिले के लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे. मंत्री चंपाई सोरेन के बगावत के बाद कोल्हान में सीएम का यह पहला कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, पूर्वी सिंहभूम डीसी अन्नय मित्तल, पश्चिमी सिंहभूम डीसी कुलदीप चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

वहीं दूसरी ओर सोमवार को झामुमाे जिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कोल्हान प्रमंडल के विधायक व सांसद  शिरकत करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झामुमो से बगावत के बाद पहली बार कोल्हान में किसी सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस लिहाज से इस कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार अपने ही विधानसभा क्षेत्र में होने वाले किसी सरकारी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला विस क्षेत्र से विधायक हैं. झामुमो से दूरी बनाने की वजह से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण नहीं कर पायेंगे. हालांकि वे झारखंड में जारी सियासी ड्रामे के बीच फिर कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंच गए हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा झामुमो

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कोल्हान झामुमो ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटा है. कोल्हान में झामुमो संगठन में राजनीतिक बिखराव के बाद यह कार्यक्रम मूंछ की लड़ाई हो गयी है. तीनों जिला के जिलाध्यक्ष समेत कोल्हान के सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस सम्मान योजना में शामिल हों. ताकि कार्यक्रम सफल हो. इस कार्यक्रम को झामुमो का डैमेज कंट्रोल  के रूप में भी देखा जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now