राजमहल. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर झारखंड पुलिस में सिपाही की बहाली होगी. सरकार 21 वर्ष से लेकर 49 साल तक की सभी महिलाओं को हमारी सरकार सम्मान राशि देगी, इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब शहर से लेकर गांव भी रोशन होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. मीटर की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसे तीन दिन के भीतर ठीक कर दिया जायेगा. 24 जुलाई को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव लायेंगे.
सीएम ने यह बातें बरहेट के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही. यहां उन्होंने पावर ग्रिड सब स्टेशन और 132 केवी संचरण लाइन का शुभारंभ किया. साथ ही, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति वितरण भी किया. सीएम ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस कारण वे लोग हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करते हुए लोकसभा चुनाव में इन लोगों के दो-चार दांत झड़ गये. यही हाल रहा तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष के पास झंडा ढोनेवाला भी नहीं बचेगा.