Jharkhand NewsNational NewsSlider

चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर कोयला लोड मालगाड़ी वैगन में लगी आग, बर्निंग ट्रेन होने से बची ट्रेन

जमशेदपुर. झारखंड के चाकुलिया में शुक्रवार 9 अगस्त 2024 की शाम अगलगी की बड़ी घटना टल गयी. कोयला लोड मालगाड़ी में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस तरह एक द बर्निंग ट्रेन की घटना टल गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 से 8:00 बजे के बीच चाकुलिया के प्लेटफार्म संख्या 4 पर मालगाड़ी की एक बोगी में आग धधकती लोगों ने देखा. यह मालगाड़ी के 56 बोगियों में कोयला लोड था.

बोगी में लगी आग पर एक रेल कर्मी की नजर गई. इसकेबाद रेलवे क्वार्टर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और वैगन को खोलकर लगातार पानी छिड़काव किया गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद रात 10 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

रेलवे अधिकारियों को अंदेशा कि कि किसी ने शरारत कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है. शुक्रवार की सुबह चाकुलिया में तेज बारिश हुई थी. ऐसे में अगर पहले से आग लगी होती तो बारिश के पानी में बुझ सकती थी. शुक्रवार की शाम अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने बोगी में लोड काेयले में आग लगाने का प्रयास किया है. आरपीएफ की टीम मामले की जांच कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now