Breaking NewsJamshedpur News

XLRI में समर इंटर्नशिप को लेकर पहुंची 139 कंपनियां

Jamshedpur. एक्सएलआरआइ (XLRI) में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया.  वर्ष 2023-2025 के पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने लॉक किया है.

एक्सएलआरआइ (XLRI) के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है.  एक्सएलआरआइ की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 591 विद्यार्थियों को 604 ऑफर दिये गये. इसमें 139 कंपनियां शामिल हैं. इसमें इस बार का सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.

प्लेसमेंट अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर ए. कनकराज ने कहा कि एक्सएलआरआइ में 139 कंपनियों का आना और 100 फीसदी विद्यार्थियों को लॉक करना, यह संस्थान के गौरवमयी इतिहास व क्वालिटी व एथिक्स बेस्ड एजुकेशन का बेहतर उदाहरण है.

एक्सएलआरआइ की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच होने के बावजूद काफी शानदार इंर्टनशिप की राशि विद्यार्थियों को स्टाइपेंड के लिए दी गयी है.  एवरेज स्टाइपेंड 1.41 लाख रुपये, जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये दी गयी है.

सर्वाधिक स्टाइपेंड 3.5 लाख रुपये प्रति माह है, जिसे बीएफएसआइ सेक्टर की ओर से ऑफर किया गया है. टॉप 5 फीसदी स्टूडेंट को 2.35 लाख प्रति माह, टॉप 10 प्रतिशत को 2.27 लाख रुपये प्रति माह, टॉप 25 फीसदी विद्यार्थियों को 2.12 लाख रुपये प्रति माह जबकि टॉप 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को कम से कम 1.86 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा. कुल 84 प्रतिशत ऐसे विद्यार्थी होंगे जो कम से कम एक लाख रुपये प्रति माह हर हाल में स्टाइपेंड के रूप में हासिल करेंगे.

Share on Social Media