Ranchi.कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गयी है. दिल्ली से लेकर झारखंड में बैठकों का दौर चल रहा है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्षों से उम्मीदवारों की संभावित सूची मांगी गयी है. प्रत्याशी चयन में पार्टी नेताओं के सांगठनिक कामकाज से लेकर सर्वे रिपोर्ट को आधार बनायेगी. पार्टी में कितने समय से हैं, किस-किस जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. इसका पूरा खाका तैयार होगा. इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि हम अपने निष्ठावान कार्यकर्ता पर भरोसा करेंगे.
पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष के साथ प्रत्याशी के नाम पर मंथन होगा. क्षेत्र में उनके प्रभाव और जनता से जुड़ाव का आकलन करेंगे. पार्टी अध्यक्ष श्री कमलेश ने पांच सितंबर तक सभी जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी है. इस दिन राजधानी में जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव भी मौजूद रहेंगे. जिलाध्यक्षों से बूथ स्तर पर कमेटी गठन को लेकर भी रिपोर्ट ली जायेगी. कांग्रेस प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि संगठन को जमीनी स्तर तक ले जाने की कोशिश होगी. कारगर चुनावी रणनीति को लेकर ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श होगा. कांग्रेस की नीति और सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाएं, सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हुए लोगों तक संगठन के माध्यम से पहुंचाने को लेकर चर्चा करेंगे.
प्रभारी बनाये गये नव-नियुक्त सचिव सप्तगिरी शंकर और डॉ श्रीवेला प्रसाद झारखंड पहुंचेंगे. प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता सहित पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. विधानसभा चुनाव की रणनीति बनायेंगे. बैठक में चुनावी अभियान के साथ-साथ संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी. पार्टी ने प्रदेश प्रभारी के साथ दो सचिव स्तर के केंद्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी है. प्रदेश प्रभारी श्री मीर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त रहेंगे.