Jamahedpur. बागबेड़ा के नागाडीह हत्याकांड (मॉब लिंचिंग) मामले में एडीजे-1, एडीजे-5 व एडीजे-8 के कोर्ट में सुनवाई निर्धारित थी. बच्चा चोरी की अफवाह में हुए चार लोगों की हत्या की सुनवाई के दौरान एक भी गवाह कोर्ट में नहीं आया. तीनों केस में अलग-अलग गवाह थे. इस वजह से तीनों कोर्ट में केस की सुनवाई टल गयी. गौरतलब हो कि सात साल पूर्व 18 मई 2017 को नागाडीह में उग्र भीड़ ने बच्चा चोर की अफवाह में जुगसलाई नया बस्ती निवासी विकास वर्मा, गौतम वर्मा, गंगेश को पीट-पीट कर मार डाला था. जबकि घटना में गौतम वर्मा की दादी राम सखी देवी को पीटकर जख्मी कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.
Related tags :