रांची. कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला के मामले में जांच के लिए डोरंडा थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने विधायक सरयू राय को नोटिस भेज कर उनका मोबाइल जमा कराने को कहा है. ऐसा जांच के लिए किया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की जांच की जा रही है. विधायक सरयू राय ने मीडिया को बताया कि उनके द्वारा की गयी मांग के संबंध में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोरंडा थाना कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के संदर्भ में अनुसंधानकर्ता ने उनके द्वारा मार्च-अप्रैल-2022 में उपयोग में लाये गये मोबाइल सेट को उपलब्ध कराने के बारे में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-91 के अधीन नोटिस जारी की है.
इसके जवाब में विधायक सरयू राय ने अनुसंधानकर्ता से यह जानकारी मांगी है कि वे उनके मोबाइल सेट को प्राप्त कर क्या जानकारी हासिल करना चाहते हैं. उनके तत्कालीन मोबाइल सेट से इस कांड के अनुसंधान में उन्हें क्या मदद मिलेगी. श्री राय ने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा उन्हें दी गयी नोटिस अस्पष्ट है और अनुसंधानकर्ता को इसे स्पष्ट करना चाहिए.