National NewsPoliticsSlider

CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, सांस की नली में इंफेक्शन था, लंबे समय से दिल्ली एम्स में थे भर्ती

New Delhi.मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. अस्पताल और पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. येचुरी 72 वर्ष के थे. उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था.

सूत्रों के अनुसार येचुरी का निधन अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ. माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि येचुरी को यहां एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है.इसमें बताया गया कि उनका श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है.

येचुरी को सीने में निमोनिया की तरह के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. येचुरी 12 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे। वह 2005 में उच्च सदन के लिए चुने गए और 2017 तक सांसद रहे. संप्रग-2 और उसके बाद नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में येचुरी विपक्ष की एक सशक्त आवाज बने रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now