लातेहार. लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु जंगल के पास छापेमारी अभियान चलाकर भाकपा माओवादी नक्सली चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान दो अत्याधुनिक एके-47 राइफल, 91 गोलियां सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली चंद्रदेव सिंह मनिका थाना क्षेत्र के कुई गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली चंद्रदेव सिंह माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्याकांड का भी अभियुक्त है.
सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई. हालांकि पुलिस को आता देखकर नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे. भागने के क्रम में ही पुलिस ने चंद्र देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बाद में सर्च अभियान चलाया गया तो घटनास्थल से दो एके-47 राइफल, 91 गोलियां सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी चंद्रदेव सिंह पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छह से अधिक मामले दर्ज हैं. माओवादी कमांडर छोटू खरवार हत्याकांड में भी यह मुख्य रूप से शामिल था.