Jharkhand NewsPoliticsSlider

Curruption in Road Construction: बंदगांव के लांडुपदा में 2.23 करोड़ रुपये से बन रही सड़क में अनियमितता, सीएम से शिकायत

Chakardharpur.बंदगांव प्रखंड की लांडुपदा पंचायत में आरइओ सड़क से घाघरा सीमा तक 2.23 करोड़ रुपये की लागत से दो किमी पीसीसी सड़क निर्माण के लिए लेकर अनियमितता का मामला सामने आया है. विधायक सुखराम उरांव ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इस सड़क का 5 अगस्त 2023 को टेंडर हुआ था, पर संवेदक ने एक साल बाद सड़क निर्माण शुरू किया. काम शुरू होने के साथ ही सड़क निर्माण में अनियमितता सामने आ रही है. एनआरइपी विभाग के सहायक अभियंता अमर रविदास ने कहा कि सड़क निर्माण में 6 ईंच जेएसबी बिछाना है. जांच से पता चला है कि संवेदक द्वारा डेढ़ से 2 इंच ही जेएसबी मेटल बिछाया गया है. संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया कि 6 ईंच जेएसबी मेटल बिछाने के बाद ही आगे का काम शुरू करे. जांच के बाद ही सड़क निर्माण आगे बढ़ेगा. नियम के अनुसार काम नहीं होगा, तो संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कई समझौता नहीं होगा. ऐसे ही विभाग और संवेदक की लापरवाही से काम में देरी हो रहा है. वहीं ग्रामीण अनियमितता की शिकायत कर रहे हैं. सड़क की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now