FeaturedJamshedpur NewsSlider

Cyclon Alert: कल अहले सुबह ओडिशा तट से टकरायेगा चक्रवात ‘दाना’, 150 से अधिक ट्रेनें रद्द, जमशेदपुर का बदला मौसम, आज और कल बारिश के आसार

Jamshedpur.मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है जिस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.चक्रवात के आने पर 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. चक्रवाती तूफान के कारण 24 और 25 अक्टूबर को जमशेदपुर समेत झारखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना है. तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड में मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि तूफान का असल असर 24 अक्टूबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 25 अक्टूबर को पूरे झारखंड में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चक्रवात के मद्देनजर उसके क्षेत्र से चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी रेलवे ने भी मंगलवार को अपने क्षेत्र से गुजरने वाली करीब 198 ट्रेन रद्द कर दी थीं।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now