Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

दस लाख के फरार इनामी राजू चौड़ा को कपाली थानेदार ने जाल बिछाकर पकड़ा।

दस लाख के फरार इनामी राजू चौड़ा को कपाली थानेदार ने जाल बिछाकर पकड़ा।

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र के कुख्यात फरार दस लाख का इनामी राजू अंसारी उर्फ चौड़ा को नाटकीय ढंग से कपाली थानेदार सुनील गुप्ता ने गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुख्यात अपराधी कर्मी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बीते वर्ष मार्च में 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी।जिसमें एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा है लेकिन अपराधी राजू चौड़ा जगह बदल बदल कर फरार रहता था।

कपाली थानेदार सुनील भोक्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर नाटकी ढंग से राजू चौड़ा को गिरफ्तार किया है. चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने पूरे मामले के संबंध में संवाददाता को प्रेस कॉन्फ्रेंस में को बताया कि राजूचौड़ा जघन्य अपराधों में शामिल रहा है और इस पर पूर्व में भी कई मामले
हत्या, रंगदारी, डकैती आदि के दर्ज हैं।

एसडीपीओ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कुख्यातअपराधी राजू चौड़ा के खौफ से कई लोग शिकायत तक दर्ज नहीं कराते थे। पुलिस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मामले को जांच कर रही है।
ए के मिश्र

Share on Social Media