Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

22 अगस्त को जमशेदपुर के धातकीडीह मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ट्रांसजेंडर समुदाय को जोड़ने तथा मुख्य धारा में लाने की दिशा में किया जा रहा कैम्प का आयोजन- विजया जाधव

22 अगस्त को जमशेदपुर के धातकीडीह मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ट्रांसजेंडर समुदाय को जोड़ने तथा मुख्य धारा में लाने की दिशा में किया जा रहा कैम्प का आयोजन- विजया जाधव

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2022 को धातकीडीह सामुदायिक भवन, जमशेदपुर में ट्रांसजेन्डर / थर्ड जेन्डर समुदाय हेतु कैम्प – सह – मेला का आयोजन किया गया है।
कैम्प के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिला उपायुक्त द्वारा सभी संबधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए स्टॉल लगाकर सरकार सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है । उन्होने कहा कि ट्रांसजेन्डर / थर्ड जेन्डर समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने की दिशा में यह एक पहल है, उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिले यह सुनिश्चित की जाएगी।

*▪️निम्नांकित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी-*

1. स्वास्थ्य (स्वास्थ्य जांच एवं आयुष्मान कार्ड)
2. समाज कल्याण
3. यू०आई०डी० ( आधार कार्ड)
4. वोटर कार्ड
5. आपूर्ति ( राशन कार्ड संबंधित)
6. सामाजिक सुरक्षा (पेंशन)
7. श्रम विभाग (ई-श्रम कार्ड)
8. कौशल विकास (वोकेशनल ट्रेनिंग )
9. बैंक (खाता खोलना)
10. उद्योग (रोजगार हेतु ऋण)
11. जे०एस०एल०पी०एस० ( स्वयं सहायता समूह निर्माण)
12. नगर निकाय ( आवास, शौचालय, स्वरोजगार हेतु ऋण ईत्यादि)
13. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ( शौचालय निर्माण)
14. शिक्षा विभाग (साक्षरता एवं प्रौढ़ शिक्षा)

शिविर के सफल संचालन हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, साथ ही सहयोग हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

Share on Social Media