Breaking NewsFeatured

लहर चक्र समाचार का दिखा असर, लहर चक्र में प्रकाशित समाचार को लेकर उपायुक्त हुए गंभीर, उपायुक्त ने दिया जिला खनन पदाधिकारी को करवाई का आदेश।

लहर चक्र समाचार का दिखा असर, लहर चक्र में प्रकाशित समाचार को उपायुक्त हुए गंभीर, उपायुक्त ने दिया जिला खनन पदाधिकारी को करवाई का आदेश।
सरायकेला- खरसावां जिले के
बालू माफियाओं में खूनी संघर्ष की संभावना , पैसा वसूली को लेकर आपसी टकराव की बढी आशंका से समाचार प्रकाशित किया गया है ।जिसे जिला उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार को करवाई करने का आदेश दिया है।
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा दोमुहानी गौरी घाट से बालू उठाव और वसूली को लेकर बालू माफियाओं में खूनी संघर्ष की आशंकाएं प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती जा रही है। सपड़ा दोमुहानी गौरी घाट से एक दबंग बालू माफिया द्वारा प्रत्येक गाड़ियों से गौरी घाट पुल से आदित्यपुर तरफ आने वाले को तीन हजार गौरी घाट पुल उस पार जाने वाले को दो हजार और गौरी घाट पुल के दोनों तरफ चलाने वाले से ₹5000 प्रत्येक सप्ताह प्रति ट्रैक्टर वसूली करने को लेकर आपसी टकराव बढ़ती जा रही है। आपसी टकराव के कारण कुछ ही ट्रैक्टर चल रहे हैं जो पकड़े जाने पर अपना मैनेज कर ट्रैक्टर छोडाते है। परंतु जिस तरह से वसूली हो रहा है मैनेज के नाम उसको लेकर आपस में टकराव बनी हुई है कि इतने पैसा वसूली क्यों? प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी नदी में ही बालू उत्खनन कर बालू को स्टोर कर रखा जा रहा है और 407 से ढुलाई खुलेआम हो रहा है।
बालू माफियाओं द्वारा बेरोकटोक बेखौफ होकर सपड़ा दोमुहानी गौरी घाट से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है । जिससे आपसी बालू माफियाओं में टकराव और खूनी संघर्ष की आशंकाएं बनी हुई है। देखना यह है कि प्रशासन समय रहते भविष्य की होने वाली घटनाओं पर रोक लगा पता है या यूं ही हिंसक घटनाएं होने का मौन रहकर इंतजार करेगा।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now