पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सिंहभूम एसोसिएशन ग्राउंड में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त के द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, सदर अंचलाधिकारी गोपी उरांव, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी की मौजूदगी में जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता- 2022/23 का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ समारोह में सर्वप्रथम जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा हॉकी खेल कर प्रतियोगिता का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिला उपायुक्त के द्वारा सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर पर सभी वर्गों में विजेता टीम का स्वागत एवं खेल किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में विजय रही, जिले की टीमें अब राज्य स्तर पर आयोजित हो रहे प्रतियोगिता में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी।
लोकार्पण के दौरान अपने संबोधन में जिला उपायुक्त ने कहा कि यहां उपस्थित सभी खेल से जुड़े पदाधिकारी, प्रशिक्षक तथा खिलाड़ी आप सभी को सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई देता हूं तथा हमें यह पूर्ण आशा है कि आज हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हमारे जिले की बच्चे और बच्चियां हमें दोबारा यह सुखद पल की अनुभूति करायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी की जीत जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा तथा आने वाले दिनों में हमारे जिले के खिलाड़ी जिला/प्रमंडल के बाद अब राज्य एवं देश स्तर पर अपना जीत का परचम लहराएंगे। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को खेल या उससे जुड़ी सुविधा से संबंधित कोई भी बातें हों, आशाएं हों, तो आप इसके लिए खेल विभाग में परस्पर संपर्क बनाए रखें। जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी खिलाड़ी अपने स्तर से आगे आए हैं और इससे भी बहुत आगे जाएंगे, यही मेरी आप सभी को शुभकामनाएं हैं।
आज प्रारंभ हुए जिलास्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता-2022/23 में अंडर-17 बालक/बालिका तथा अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ी जिले के सभी प्रखंडों से भाग ले रहे हैं। 2 दिवसों तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में आज प्रथम दिन अंडर-17 एवं अंडर-15 के बालक वर्ग का मैच आयोजित किया जा रहा है तथा आगामी दिवस को अंडर-17 बालिका वर्ग के मैच का आयोजन होगा।