- लोबिन का पार्टी विरोधी गतिविधि व बागी चुनाव लड़ना बना कारण
भाजपा में रहते कांग्रेस पार्टी से हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़े जेपी पटेल
रांची. दल-बदल के मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बडा फैसला सुनाया है. बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और मांडू से भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल (जेपी पटेल ) दोषी पाये गये हैं. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण ने गुरुवार को दोनों ही विधायकों की सदस्यता खत्म करने का आदेश सुनाया. स्पीकर ने दो दिनों तक लगातार दोनों ही मामले में संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत वादी व प्रतिवादी की दलीलें सुनी. स्पीकर का न्यायाधिकरण विधायकों के जवाब से संतुष्ट नहीं था. शुक्रवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र है. सत्र के ठीक एक दिन पहले दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म हो गयी.
विधायक लोबिन हेंब्रम के खिलाफ झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और विधायक जेपी पटेल के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर के पास दल-बदल की शिकायत की थी. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी विरोधी गतिविधि और राजमहल से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ना महंगा पड़ा. शिकायतकर्ता की ओर से इसको लेकर ठोस सबूत न्यायाधिकरण को दिये गये. मीडिया में आये बयान से लेकर चुनाव में उनकी सक्रियता रही. इधर, मांडू से भाजपा विधायक जेपी पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया था और कांग्रेस से हजारीबाग लोकसभा सीट का चुनाव लड़ा. पटेल विधानसभा में भाजपा के सचेतक भी थे. सचेतक रहते इनकी कांग्रेस में शामिल होना दल-बदल के दायरे में आया.