New Delhi.दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी (आप) जुट गई है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”चुनाव से पहले पार्टी ‘रेवड़ी पर चर्चा’ के तहत 65,000 बैठकें करेगी. पार्टी लोगों से पूछेगी कि क्या उन्हें मुफ्त सुविधाएं चाहिए. दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता की एक और ‘रेवड़ी’ बांटने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज से हम ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान का आगाज़ कर रहे हैं.
इस अभियान के तहत दिल्ली में 65,000 बैठकें की जायेंगी. इन बैठकों में हमारे पदाधिकारी जनता के बीच में जायेंगे. उनको बतायेंगे कि पार्टी की सरकार जनता को उनके ही पैसे से मुफ्त की 6 रेवड़ियां दे रही है और यदि बीजेपी यहां आ गई तो यह बंद हो जायेंगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से मुफ्त की 6 रेवड़ियों पर होगी चर्चा
1.24 घंटे मुफ़्त बिजली
2.मुफ्त पानी
3.अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा
4.शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
5.महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
6.बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा