Ranchi. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिल कर कोल्हान विश्वविद्यालय के चयनित प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा करने का आग्रह किया. मरांडी के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए जेपीएससी परीक्षा द्वारा चयनित इतिहास विषय के 17 शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल भी था. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन द्वारा इतिहास विषय के 17 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. 31 अक्टूबर 2023 को जेपीएससी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए उम्मीदवारों के नामों की अनुशंसा की गयी है. कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट द्वारा भी दो फरवरी 2024 को नियुक्ति की अनुशंसा की जा चुकी है. लेकिन विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति के नहीं होने के कारण अनुमोदन की संचिका कुलाधिपति कार्यालय में लंबित है. राज्यपाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. राज्यपाल ने इस संबंध में चयनित सहायक प्राध्यापकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने का भरोसा दिलाया. चयनित चयनित प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार लोहरा, हेमा लकड़ा, मुक्तारानी ओडेया, मैरी नीला हांसदा, कविता कुमारी, अरविंद कुमार साहू, विकास नंदन, साकेत बिहारी, प्रदीप झा शामिल थे.
Kolhan University के चयनित प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग, राज्यपाल ने दिया भरोसा
Related tags :