Manoharpur. अति नक्सल प्रभावित माने जाने वाले मनोहरपुर विधानसभा में मतदान की सुबह हुए नक्सली धमक के बावजूद मतदाताओं के हौसले में किसी प्रकार की गिरावट नहीं आई. पूरे विधानसभा में जमकर वोटिंग हुई. खासा उत्साह महिला और युवा वर्ग में देखा गया.मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी – हतनाबरू मार्ग, बिटकलसोय, नयागांव, रायडीह का रास्ता नक्सलियों ने बैनर लगाकर ब्लॉक कर दिया.बैनरों में वोट बहिष्कार का उल्लेख किया गया है.
मनोहरपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हुए मतदान में लोगों में खासा उत्साह दिखा. धान कटनी के वक्त हो रहे चुनाव के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की खासी भीड़ और लंबी कतार देखी गई.सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं और युवाओं में दिखा,जो लोकतंत्र के सही मायने को सबित करने के लिए काफी था. मनोहरपुर के तमाम बूथ अपवाद को छोड़ कर सभी में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया.महज दो घंटों में 13.32 फीसदी मतदान हुआ,जबकि 11 बजे तक 26.24 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 43.24 फीसदी और दोपहर 3 बजे तक 58.67 प्रतिशत मतदान पूरे विधानसभा में किया गया.
इस दौरान लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था का ये आलम रहा कि कोई व्हील चेयर से,तो कोई अपने की मदद से बूथ पहुंच कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सभी बूथों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों के अलावा अधिकारियों की तैनाती की गई थी.शाम 4 बजे से ही विभिन्न बूथों के पीठासीन अधिकारी ईवीएम को सील करने के पश्चात अपने अपने कंट्रोल रूम की और लौटने लगे हैं.