Jharkhand News

Deoghar: मकान ढह जाने से अब तक तीन की मौत, चार घायल, पढ़ें 8 घंटे तक कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

  • सीता होटल के पास बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में सुबह करीब छह बजे दो मंजिला इमारत ढह गई थी

DEOGHAR. बाबा नगरी देवघर में तीन मंजिला मकान गिरने के बाद शुरू हुआ एनडीआरएफ और जिला प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे बाद खत्म हो गया है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. 4 लोग सुरक्षित निकाले गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि देवघर के सीता होटल के पास बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में सुबह करीब छह बजे दो मंजिला इमारत ढह गई थी.

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में मनीष दत्त, सुनील यादव और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी  की मौत हो गई. दिनेश बर्नवाल, मुन्नी बर्नवाल, सत्यम और अनुपमा देवी घायल हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक बच्चे समेत चार का चल रहा इलाज

देवघर के ‘सिविल सर्जन’ रंजन सिन्हा ने बताया, ‘मलबे में दबे छह लोगों को बाहर निकालकर यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे समेत तीन अन्य का उपचार जारी है.

हादसे के बाद लोगों की उमड़ी भीड़

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक लोगों की भीड़ लगी रही. पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल के पास घेराबंदी करके वहां एंबुलेंस और डॉक्टर को तैनात कर दिया, ताकि मलबे से निकाले गए लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके.

एनडीआरएफ ने चलाया बचाव अभियान

बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल को तैनात किया गया था. देवघर के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव ने  कहा, ‘इमारत ढहने के बाद मलबे में अब भी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के बाद मलबे से बाहर निकाले गए लोगों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के निरीक्षक रंधीर कुमार ने कहा, ‘मलबे में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

डीसी बोले- कराएंगे मकान ढहने की जांच

डीसी ने कहा है कि बिल्डिंग के आसपास कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. संभवत: मकान पुराना रहा होगा, जिसकी वजह से यह ढह गया. बिल्डिंग के गिरने की जांच कराई जाएगी. अभी राहत कार्य पर फोकस है. लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now