Jamshedpur. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की. उपायुक्त ने समीक्षा में पाया कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 2818 सीटों में 2350 बच्चों का नामांकन हुआ है. बाकी की 468 सीटों पर 31 जुलाई तक नामांकन लेने का निर्देश दिया. सभी विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में प्रतिदिन दर्ज करने की बात कही गयी.
निर्देश दिया गया कि वैसे शिक्षक जो इ विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं, उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उस दिन का सैलरी नहीं दें. उसी प्रकार बच्चों की उपस्थिति प्रतिवेदन सिर्फ 844 विद्यालयों द्वारा दिया गया जिस पर सख्त हिदायत दी गयी. केजीबीवी की समीक्षा में नामांकन पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे.