National NewsSlider

श्रीलंका में बरसात से तबाही, चार बच्चों की मौत, 2 लाख से अधिक लोग प्रभावित

कोलंबो. श्रीलंका में बरसात और बाढ़ से भारी तबाही हुई है. देश के 18 जिलों के 2लाख 30 हजार से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. छह लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस दौरान 15 हजार से अधिक प्रभावितों को 165 अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है.बांग्लादेश के समाचार पत्र डेली न्यूज की खबर में आपदा प्रबंधन केंद्र के हवाले से खराब मौसम के दौरान हुई जान-माल की क्षति की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि अब तक आठ घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 620 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

श्रीलंका की नौसेना ने अम्पारा जिले में राहत और बचाव अभियान शुरू किया है. इस दौरान बाढ़ में फंसे विदेशी पर्यटकों के एक समूह को सुरक्षित बचा लिया गया.ओलुविल-कलियोडा क्षेत्र में एक पुल ढह जाने से अक्करैपट्टू-कलमुनई सड़क पर यातायात बाधित हो गया है. अम्पारा जिले के करैतिवु में बाढ़ की चपेट में आए छह स्कूली बच्चों में से चार के शव कल पुलिस लाइफगार्ड्स और नौसेना और सेना के जवानों ने बरामद किए हैं.श्रीलंका के पुलिस मुख्यालय में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित कर आम लोगों के लिए हॉटलाइन नंबर 0112027148, 0112472757, 0112430912, 0112013051 जारी किए गए हैं. पुलिस ने एक विशेष हॉटलाइन नंबर 107 भी जारी किया है. यह सुविधा सिर्फ तमिल भाषी लोगों के लिए है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now