- तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, सभी महकमा रेस, श्रावणी मेला को फोकस में रखकर तैयार हुआ मसौदा
- सर्किट हाउस देवघर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
Devghar. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार 20 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. देवघर पहुंच कर सबसे पहले वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद सर्किट हाउस में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक करेंगे.
छह साल देर ही सही 2024 के श्रावणी मेला शुरू होने के ठीक दो दिन पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड की बैठक होगी. इसमें बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र के विकास के मुद्दे शामिल रहेंगे.
बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
श्रावणी मेला को लेकर क्या क्या स्ट्रेटजी है, भीड़ नियंत्रण को लेकर क्या रणनीति बनायी गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्या क्या इंतजाम रहेंगे. बाबा मंदिर में कैसे सुलभ दर्शन और जलार्पण की सुविधा श्रद्धालुओं को मिले, इन सारे बिंदुओं पर जो जिला प्रशासन ने वर्कआउट किया है, उस पर विचार विमर्श होगा.
जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला को फोकस में रखकर श्राइन बोर्ड की बैठक के लिए मसौदा तैयार किया है. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा सभी विभागों के सचिव भी रहेंगे.