Dhalbhumgarh:. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को भगाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के आरोपी सूरज चित्रकार (20), ग्राम बोरडी, थाना बड़ाबाजार, पुरुलिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी के घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
Related tags :