Jharkhand NewsSlider

Dhanbad : चोरी का कोयला लेने वाले भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में ईसीएल

  • इसीएल जीएम एसके चौधरी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक
  • कोयला-डीजल चोरी पर अंकुश लगाने व अवैध खनन रोकने पर बनी रणनीति 

धनबाद.  ईसीएल, पुलिस व प्रशासन की समन्वय बैठक में लिया गया निर्णयइसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बुधवार को जीएम एसके चौधरी की अध्यक्षता में इसीएल, पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई. इसमें कोयला-डीजल चोरी पर अंकुश लगाने व अवैध खनन स्थलों को चिह्नित कर भराई करने को लेकर रणनीति बनी. चोरी का कोयला लेने वाले भट्ठा संचालकों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, निरसा सीओ रमेश रविदास, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, कालूबथान ओपी प्रभारी, मैथन व पंचेत ओपी प्रभारी, इसीएल की संबंधित कोलियारियों के अभिकर्ता एवं प्रबंधक समेत सीआइएसएफ एवं इसीएल सिक्योरिटी के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध खनन रोकने, लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाने व अवैध उत्खनन स्थलों की मिट्टी व फ्लाई ऐश से भराई करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. जीएम एसके चौधरी ने कहा कि कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है. इसकी चोरी रोकना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. बरमूड़ी व राजपुरा ओसीपी से बड़े पैमाने पर डीजल, केबल, मशीनरी पार्ट्स की चोरी की जा रही है. ऐसे में पुलिस को ओसीपी में रात्रि गश्ती करना चाहिए. साथ ही चोरी में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर, हरियाजाम, बैजना, निरसा ओसीपी, श्यामपुर बी, श्यामपुर ए एवं कापासारा कोलियारियों के लीज होल्डर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर कोयले की चोरी की जा रही है. सीआइएसएफ एवं एकल सिक्योरिटी द्वारा अवैध कोयला लदे वाहनों की जब्ती पर मामला दर्ज करने के बाद उपरोक्त कोयला चोरों पर कठोर करवाई हो सके, इस पर पुलिस पदाधिकारियों की सलाह ली गयी. कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र में स्थित कोयला भट्ठों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है. चोरी का कोयला लेने वाले भट्ठा संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी. कहा गया कि कोयला चोरों में कानून का भय होनी चाहिए. कोलियरियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now