New Delhi. बुधवार को नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब उनका कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि डीए और डीआर बढ़ोतरी एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी. इससे पहले मार्च में सरकार ने एक जनवरी, 2024 से डीए और डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. मंत्री ने कहा कि डीए बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों के 12 महीने के औसत पर आधारित है. उन्होंने बताया कि डीए और डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
Central Employee DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने DA में की 3 फीसदी की बढ़ोतरी, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
Related tags :