Jamshedpur NewsSlider

Doctor Murder case’: डॉक्टरों की हड़ताल से जमशेदपुर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, शहर के चिकित्सकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Jamshedpur. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुषि और फिर उसकी हत्या को लेकर शनिवार को जमशेदपुर, झारखंड समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. जमशेदपुर में टीएमएच व टेल्को सहित कई अन्य अस्पताल में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया. वहीं एमजीएम अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को भी अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा.एमजीएम व सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम रही. आरडीए के आह्वान पर बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध में पूरे शहर में विरोध मार्च और मोमबत्ती जुलूस निकाले गये.  इधर, शनिवार को जमशेदपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर रहे. इमरजेंसी छोड़ ओपीडी सहित अन्य सेवाएं बंद रहीं. वहीं, आइएमए जमशेदपुर ने साकची में आक्रोश रैली निकाली. इसमें सरकारी, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम के सीनियर व जूनियर डॉक्टरों के साथ एमजीएम मेडिकल मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now