- सांसद ने लिया कार्यस्थल का जायजा, श्रावणी मेला से पहले होगा उद्घाटन
देवघर. श्रावणी मेला से पहले देवघर स्टेशन में 400 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. बासुकीनाथ और सुल्तानगंज आने- जाने वाले इन श्रद्धालुओं के विश्राम की सारी सुविधा इस भवन में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले 10 करोड़ की लागत से देवघर स्टेशन में बनने वाले यात्रियों के विश्राम के लिए इस भवन का शिलान्यास किया था. इसमें 1,000 यात्रियों के विश्राम करने की व्यवस्था रहेगी. पहले पेज में 400 यात्रियों के विश्राम करने के लिए भवन बनकर तैयार है.
रविवार को गोड्डा सांसद डॉ ने निशिकांत दुबे ने देवघर रेलवे स्टेशन में तैयार भवन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही श्रावणी मेला से पहले यात्रियों से जुड़ी सारी सुविधा को अंतिम रूप देने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया. सांसद ने देवघर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को भी श्रावणी मेला से पहले यात्री सुविधा के हर बिंदु पर तैयारी मुकम्मल करने को कहा. उन्होंने कहा है कि श्रावणी मेला से पहले इस भवन को किसी भी परिस्थिति में चालू कर दिया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. इसके अलावा श्रावणी मेला के बाद शेष भवन का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अभियंता विंग को दिया गया है. इस मौके पर रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक विभूति मंडल आदि थे.