Kolkata. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में बृहस्पतिवार को कोलकाता और हावड़ा के तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे मारे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि एक व्यवसायी के आवास और कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई.
अधिकारी ने कहा, ‘मामले की जांच के दौरान हमें कथित तौर पर अपराध में शामिल कई फर्जी कंपनियों और एजेंसियों का पता लगा। यह व्यक्ति ऐसी ही एक एजेंसी का निदेशक है और हम धोखाधड़ी के संबंध एवं धन की हेराफेरी का पता लगाने के लिए तलाशी कर रहे हैं.
दिसंबर में ईडी ने इस मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर के प्रवर्तक संजय सुरेका को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये के आभूषण और कई विदेशी लग्जरी कार जब्त की थीं. गिरफ्तार उद्योगपति पर झारखंड में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी के बाद 2022 में मामला दर्ज किया गया था.