Chaibasa प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने चाईबासा समेत पूरे राज्य में सोमवार की सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. इसी क्रम में चाईबासा में दो जगहों पर दबिश दी गयी. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर व उनके बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के घर पर इडी की टीम ने छापेमारी की है. इडी की टीम करीब 2:30 बजे रात में ही रांची से चाईबासा पहुंच गई थी.यहां पहुंचने पर ईडी की टीम सबसे पहले अमला टोला के एक्सिस बैंक के पास स्थित मंत्री श्री ठाकुर के भाई विनय कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंची एवं सुबह 4:00 बजे से उनके आवास में छापामारी की कार्रवाई शुरू की.
विनय कुमार ठाकुर से पूछताछ के बाद उनके बिजनेस पार्टनर सदर बाजार अंतर्गत मधु बाजार के तंबाकू पट्टी स्थिति वेदांत खिरवाल के कार्यालय व आवास पर भी टीम छापामारी कर रही है. छापेमारी के क्रम में वेदांत खिरवाल के गोदाम की भी जांच की. दूसरी और इडी की कार्रवाई को लेकर चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. फिलहाल इडी की टीम ने छापेमारी एवं जांच काम जारी रखा है. छापेमारी और जांच के क्रम में ही ईडी की टीम ने गांधीटोला मार्ग के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास पॉश इलाके में वेदांत खिरवाल द्वारा खरीदे गये दो प्लाॅट का भी जायजा लिया. फिलहाल जिन स्थानों पर छापेमारी और जांच का काम जारी है.