FeaturedNational NewsSlider

ED stop Fraud App: इडी ने विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग ऐप मामले में बैंक में जमा 80 करोड़ रुपये के लेनदेन पर लगायी रोक

New Delhi.प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को कहा कि उसने एक ‘अवैध’ ऑनलाइन विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग ऐप के परिचालन से जुड़े धन शोधन मामले में छापेमारी के बाद, बैंक में जमा लगभग 80 करोड़ रुपये की रकम के लेन-देन और डीमैट शेयरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है.
इस ऑनलाइन मंच पर, निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. ‘ऑक्टाएफएक्स’ ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट से संबंधित मामले में 22 जुलाई को मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित स्थानों पर छापे मारे गए थे.

इडी ने कहा, ऑक्टाएफएक्स पर विदेशी मुद्रा व्यापार की आड़ में निवेशकों से धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त धनराशि को सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में निवेश के रूप में डाल दिया गया है, ताकि उन्हें वैध निधि के रूप में प्रदर्शित किया जा सके. एजेंसी ने जांच के सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में कुछ टेलीविजन कलाकारों के बयान दर्ज किए थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now