Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kolhan Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर, पूरे झारखंड में छाये बादल, कोल्हान में जमशेदपुर समेत कई जगहों पर हुई बारिश, कल से गिरेगा पारा, घने कोहरा का अलर्ट

Kolhan Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर, पूरे झारखंड में छाये बादल, कोल्हान में जमशेदपुर समेत कई जगहों पर हुई बारिश, कल से गिरेगा तापमान, घने कोहरा का अलर्ट
Jamshedpur. कोल्हान समेत झारखंड में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. पूरे राज्य में सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं. कोल्हान में जमशेदपुर, चक्रधरपुर, मनोहरपुर समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गयी है.राजधानी रांची का मौसम भी बदल गया है. सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. बादल छाये रहने के कारण रांची का न्यूनतम तापमान भी करीब दो डिग्री सेसि चढ़ गया है.

कोहरे को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में नौ दिसंबर को घना कोहरा रह सकता है. विजुअलिटी भी कम हो सकती है. पूर्वी-पश्चिमी और सरायकेला-खरसांवा जिले में 10 दिसंबर को घने कोहरे छाये रह सकते हैं. अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now