Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

पूर्वी सिंहभूम जिले के अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद का चाल के बाद चरित्र भी खराब ! पैसा और पैरवी के बल पर दाग धूल जायेंगे डॉक्टर महेश्वर प्रसाद के ?

पूर्वी सिंहभूम जिले के विवादास्पद सिविल सर्जन रहे डॉक्टर महेश्वर प्रसाद  पर एक महिला कर्मचारी का शोषण  का आरोप सामने आया है ,आरोप है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व सिविल सर्जन  डॉक्टर महेश्वर प्रसाद अपने सेवाकाल में महिला कर्मचारी  को गेस्ट हाउस में बुलाते थे और गेस्ट हाउस में नहीं आने पर उनके खिलाफ कलम चलाने की धमकी देते थे एवं  महेश्वर प्रसाद का व्यवहार उचित नहीं था  l वह उनकी पत्नी को गलत भाषा का प्रयोग कर पुकारते थे l   इस मामले में  जिले में पदस्थापित एक अन्य डॉ अरशद भी आरोपित है l  पूर्वी सिंहभूम जिले के वर्तमान सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने मामले की सत्यता जानने के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित कर दी है जो शीघ्र रिपोर्ट पेश करेगी l हालाकी डॉ महेश्वर प्रसाद के करीबी बताते हैं कि यह, डॉक्टर महेश्वर प्रसाद पर पहला आरोप नहीं है इसके अलावा भी  हेमंत सरकार  के मंत्री   बन्ना गुप्ता एवं जिले के उपायुक्त के आदेश पर पूर्व में भी जांच टीम गठित की  l पर महेश्वर प्रसाद का कोई बाल बांका न कर पाया l डॉक्टर महेश्वर प्रसाद पर उनके कार्यकाल में कई अनियमितता का आरोप लगा हैl   जिन पर दिल आया उन्हें  बिना कागजात एवं योगिता की नौकरी दिया और जिन्हें चाहा  योगिता होने के बावजूद भी  नौकरी से दरकिनार किया l  जिसका जांच प्रतिवेदन बनकर तैयार भी है लेकिन अपने प्रभाव एवं अन्य ताकत के बल पर सभी जांच प्रतिवेदन फाइल में दबे पड़े हैं ,ऐसे में यह जांच प्रतिवेदन उनके चरित्र एवं कैरियर पर कोई प्रभाव छोड़ेगा य भविष्य के गर्त में है l रघुवर सरकार के दुलारे समझे जाने वाले महेश्वर प्रसाद पर हेमंत सोरेन सरकार में भी अच्छी पकड़ बताई जाती है,जिसके कारण  जांच के बावजूद  जांच प्रतिवेदन  फाइल में दबे हैं  या यूं कहें कि जांच के बाद भी इन पर अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है lअब देखना है कि महेश्वर प्रसाद पर मामला बनता है या यूं ही पूर्व के जांच प्रतिवेदन की भाती फाइल में दबकर रह जाएगा?

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now