Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

सरकारी बिजली पोल पर जिओ फाइबर के तार टांगे होने के कारण कभी भी घट सकती है भीषण दुर्घटना , समय रहते सरकार एवं जिला उपायुक्त करेंगे कार्रवाई?

जमशेदपुर के  DVC  के (सरकारी विद्युत) पोल पर बिजली के खुले  11,000  बोल्ट  के तार के  ठीक नीचे रिलायंस जिओ ने  अपना लागत कम करने के उद्देश्य से अपना तार लगा रखा है lजिससे रिलायंस जिओ के कर्मचारियों को अपने कनेक्शन धारियों को किसी भी प्रकार की शिकायत पर सरकारी बिजली के पोल पर चढ़कर काम करना पड़ता है ,जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है l यह तस्वीर पूर्वी सिंहभूम जिले की बागबेड़ा कॉलोनी का है l जिले के उपायुक्त एवं सरकार को यथाशीघ्र इसकी जांच करा कर रिलायंस जियो को सरकारी बिजली पोल पर से हट तार हटाने का आदेश देना चाहिए ज्ञात हो कि सरकारी बिजली पोल पर बिजली विभाग के कर्मचारी जब  मरम्मत  के उद्देश्य से चढ़ते हैं c तो उस क्षेत्र का लाइन काट दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न घट सकेl परंतु रिलायंस जिओ के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी बिजली के पोल पर चढ़ने को विवश  होते हैं l अब देखना है कि समय रहते रिलायंस जिओ के अधिकारी सरकारी बिजली के पोल पर से अपने रिलायंस जिओ के तार को हटाते हैं या किसी अप्रिय घटना का इंतजार करते हैं l

Share on Social Media