

- कालाबाजारी और गलत करने वालों पर होगी सख्त करवाई डीएसओ।
सरायकेला खरसावां जिला के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुस्तकीम अंसारी ने सख्त लहजे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,एजीएम एवं ट्रांसपोर्टरों को हिदायत देते हुए कहां की समय पर उपभोक्ताओं को हर हाल में राशन उपलब्ध कराया जाए। जनता की शिकायत मिलने पर जो गलत पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुस्तकीम अंसारी द्वारा अपने कार्यालय में ट्रांसपोर्टर, एजीएम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर कहां कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी जिन डीलरों के काम है उन्हीं डीलरों को प्रखंड कार्यालय एवं गोदाम में डीलरों को बुलाया जाए। उपस्थित विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारियों से प्रखंड वार खदान आपूर्ति की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों को सभी का आधार कार्ड से लिंक करने का दिशा निर्देश दिया गया।
