Chakradharpur. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के गितिउली गांव में हाथी ने वृद्धा को घर से निकाल कुचल दिया. इससे वृद्धा की मौत हो गयी. वृद्धा की पहचान बुधनी सोलंकी (60) के रूप में गयी है. जानकारी के अनुसार, वृद्धा अपने घर में सोयी थी. मंगलवार सुबह चार बजे हाथी वृद्धा के घर की दीवार तोड़ कर अनाज खाने लगा. इसी क्रम में बुधनी हाथी के सूंड की जद में आ गयी. हाथी ने वृद्धा को खींचकर घर से बाहर निकाला और पैरों से कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Related tags :