Anandpur. बिंजु पंचायत के लोरपोंडा गांव में हाथी ने घर पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गुरुवार रात 12 बजे की है. हाथी के हमला होते ही महिला अपने बच्चों के साथ भाग कर जान बचायी. जानकारी के अनुसार, हाथी अनाज खाने के लिए कच्चे मकान के पीछे की ओर से हमला किया. छत पर आहट होते ही महिला बच्चों के साथ दरवाजे से भाग गयी और पड़ोसी के घर में शरण ली. गांववालों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की और खदेड़ दिया. हमले से कच्चे मकान के 9 एस्वेस्टस शीट टूट गये और खपरैल छत क्षतिग्रस्त हुआ. मालूम हो कि आनंदपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथी का दल ओडिशा सीमा की ओर से आया है. हाथियों का यह दल ढोढरोबारू और मोरंग के जंगल में देखा गया था. वनक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि कुछ दिनों से हाथी आनंदपुर रेंज में प्रवेश कर रहे हैं. ग्रामीणों को पटाखा उपलब्ध कराया गया है. श्री भगत ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है.
Anandpur News : आनंदपुर के लोरपोंडा गांव में हाथी ने किया हमला, घर क्षतिग्रस्त, महिला व बच्चे ने भागकर बचायी जान
Related tags :