Bahragoda. बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र म्र जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग से भी लोग निराश हैं. जंगली हाथियों का मूवमेंट लगातार आबादी वाले इलाकों में हो रहा है. ताजा घटना मानुषमुड़िया गांव की है. यहां प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रवेश द्वार व चहारदीवारी तथा निगमानंद आश्रम की चहारदीवारी को पांच जंगली हाथियों के दल ने तोड़ दिया.
आश्रम परिसर में कटहल खाने के लिए जंगली हाथियों के दल ने उत्पात मचाया. इस दौरान आश्रम की चहारदीवारी को कई जगह तोड़ डाला, जिससे आश्रम प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ है. वहीं आश्रम परिसर में रात्रि प्रहरी तथा अन्य लोग भय से दुबके रहे. आश्रम परिसर से निकलने के बाद हाथियों के दल ने प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया का प्रवेश द्वार एवं चहारदीवारी को तोड़ दिया. इसके बाद सुबह होने से पहले ही पांचों हाथी गांव के समीप स्थित जंगल में प्रवेश कर गये.