चाकुलिया. चाकुलिया हाथियों के निशाने पर है. यहां हाथियों का उत्पात थमने का नहीं ले रहा है. लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं. ताजा मामला हवाई पट्टी से मुढाल जाने वाली सड़क का है. यहां ट्रैक्टर से बालू ले जाया जा रहा था. अचानक ट्रैक्टर के सामने हाथी आ गया. चालक कुछ समझ पाता, हाथी ने ट्रैक्टर को पलट दिया. चालक काफी मुश्किल से जान बचाकर भाग सका. इसके बाद हाथी ने हवाई पट्टी परिसर में गौशाला की पानी टंकी व बोरिंग को तोड़ दिया. चातराडोबा में शुक्रवार की रात एक हाथी ने घर की दीवार तोड़ दी. वहीं, अंदर रखे अनाज खा गया.
हाथियों के मसले पर चाकुलिया में बैठक थी, देर से पहुंचे पदाधिकारी
चाकुलिया. इन दिनों चाकुलिया प्रखंड में जंगली हाथी सबसे बड़ी समस्या है. इसे लेकर शनिवार को चाकुलिया वन क्षेत्र कार्यालय में एक बैठक आयोजित थी. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था. बैठक का समय 12 बजे निर्धारित था. लेकिन 1:30 तक पदाधिकारी बैठक स्थल पर नहीं पहुंचे, तब पंचायत प्रतिनिधि नाराज होकर बैठक का बहिष्कार करते हुए चले गये. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था कि किसी कारणवश जमशेदपुर से आ रहे डीएफओ सबा आलम अंसारी को देर हो सकती है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर बैठे रहने के दौरान किसी स्थानीय पदाधिकारी ने आकर उनसे बात तक नहीं की. यह पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान है. इस मसले पर प्रभारी रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तबीयत खराब हो गयी थी. इस वजह से विलंब हुआ. जल्द पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी.