FeaturedJharkhand NewsSlider

डुमरी में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे हाथी, बैरिकेडिंग तोड़ी, ट्रेन की चपेट में आने से बचे

Dhanbad. प्रखंड की पोरैया पंचायत में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई दिनों से पारसनाथ पहाड़ की तराई के जंगलों में डेरा डाले झुंड को भगाने में लगी वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झुंड को गांव से खदेड़कर जीटी रोड और रेलवे लाइन पार करवाते हुए रोशनाटुंडा तक ले गयी. खदेड़ने के क्रम में झुंड ने ट्रैक के किनारे रेलवे द्वारा बनाई गयी चहारदीवारी को तोड़ दिया. इस दौरान झुंड के कई हाथी ट्रेन की चपेट में आने से बचे. फिलहाल हाथियों का झुंड रोशनाटुंडा के जंगल में डेरा डाले हुए है.

बताया जाता है कि हाथियों का झुंड बुधवार की रात पोरैया हेठनगर कलाली टोला पहुंचा. झुंड के क्षेत्र में डेरा जमाने की जानकारी से गांव वाले सतर्क थे. झुंड के गांव में घुसते ही वह अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये. झुंड को खदेड़ने में लगी वन विभाग की टीम फुलवार गांव के समीप थी. सूचना पर तत्काल हेठनगर में पहुंची और झुंड को ग्रामीणों के सहयोग से गांव से बाहर खदेड़ा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now