Breaking NewsJamshedpur NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Election : जमशेदपुर में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने चुनाव की घोषणा के बाद किये कई योजनाओं के शिलान्यास, चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश

Jamshedpur.झारखंड में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है. चुनाव आयोग ने शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामला जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत छोटा गोविंदपुर का है, जहां मंगलवार को आचार संहिता लागू होने के बाद भी शिलान्यास का कार्य किया गया. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने छोटा गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त को इस मामले की जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. यह शिकायत भाजपा नेता अंकित आनंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 15 अक्टूबर 2024 को चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद, शाम 4:00 बजे के करीब छोटा गोविंदपुर में माननीय विधायक मंगल कालिंदी द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास विधायक निधि के तहत किया गया था और इसमें कुछ स्थानीय कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे. आरोप लगाया गया है कि शिलान्यास के दौरान फेसबुक लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया था, जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now