FeaturedNational NewsSlider

मालदा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से बेपटरी, रेल यातायात बाधित

Kolkata. रेलवे में लगातार सेफ्टी को लेकर जारी किये जा रहे गाइडलाइन के बावजूद  ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है. अब पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना सुबह करीब 10.45 बजे की है जब पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.’ एनएफआर के एक सूत्र ने बताया, ‘कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गयी, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया.’ दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्री रेलगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया है.

मार्ग बहाल होने के बाद यह पुनः गंतव्य की ओर रवाना होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ‘तकनीकी मामला’ हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा.कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल से लदी मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी. पटरी से उतरी बोगियों के कारण न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. ‘डाउन लाइन’ को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है. ‘अप लाइन’ पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ”इस घटना के वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now